साभार गुगल बसे हो मेरी सांसो में तूम धड़कन में छा जाते हो बसे हो मेरी................................ तुम अपनी साँसों से हर पल ही महकाते हो बसे हो मेरी................................ लो बनकर जीती हूँ अबतक तूम संग मेरे जल जाते हो बसे हो मेरी................................ देख ली इस दिल की बैचेनी मर कर इश्क़ को पाते हो बसे हो मेरी................................ पास रहो या दूर रहो तुम तुम मुझ में रह जाते हो बसे हो मेरी................................ सपना बन कर आने वाले आँसू बन क्यों आते हो बसे हो मेरी....... सुख दुःख के साथी हो मेरे मीत मेरे अनुरागी हो बसे हो मेरी.......
भीतर – बाहर है कोलाहल बहता पानी सा हल हल हल छुपा हुआ है कही अंतस में मन के भीतर के विप्लव में आसन नहीं चुप रह जाना चुपके –चुपके विष पी जाना मचा रहा है हाहाकार फिर गलियों के हर एक चप्पे में चीखे गलियाँ और चोबारे क्यों मौन रहे इस क्रदन में आराधना राय
प्यार ,इश्क, लगावत का क्या कहिये डूब कर दरिया पार जाने का क्या कहिए उसने निभाया ही नहीं ज़माने का चलन उसकी रहगुज़र से गुजरने का क्या कहिए चाँद तारों का सफर मैंने किया ना कभी उसके बामों दर कि सहर का क्या कहिए प्यार फसाना था उसने निभाया ही नहीं इश्क़ के ऐसे कारोबार का क्या कहिए आराधना राय अरु
sach kaha aapne :)
ReplyDelete