Posts

Showing posts from May, 2016

कविता मैं और तूम

तुम्हें बोलने कि आदत नहीं मैं सब कुछ बोल  देती हूँ अंतरमन अपना खोल देती हूँ तूम बंद किताब कि तरह लगते हो चाहूँ भी पढ़ ना पाऊँ ऐसे लगते हो तुम्हारे मूक बोलों को समझ नहीं पाती हूँ मन कि तुम्हारी थाह ना पा कितना पछताती हूँ मैं बातें कह कर भी संवेदन हीन हो जाती हूँ तुम्हारे अस्तल में समुन्दर पाती हूँ तुम्हारी आँखों से जब भाव गहराते है मैं जल कि मीन  हो जाती हूँ तूम बिना कहे सब कुछ जान लेते हो मैं नीर बहा कर भी समझ कहाँ पाती हूँ मैं पल में रूठ कर  मान जाती हूँ तुम रूठे तो फिर कहां मान पाते हो क्षमा  को सिर्फ किताबों में पाया था तुम्हे देखा तो  किताबें झूठी लगी दया , क्षमा ,प्रेम  सहनशीलता का तूम से सच्चा अर्थ जाना था आराधना राय अरु

क्या कहिये नज़्म

प्यार ,इश्क, लगावत का क्या कहिये डूब कर दरिया पार जाने का क्या कहिए उसने निभाया ही नहीं ज़माने का चलन उसकी रहगुज़र से गुजरने का क्या कहिए चाँद तारों का सफर मैंने किया ना कभी उसके बामों दर कि सहर का क्या कहिए प्यार फसाना था उसने निभाया ही नहीं इश्क़ के ऐसे  कारोबार का क्या कहिए आराधना राय अरु

माँ

Image
साभार गुगल सुख में सब साथ रहे है दुख  तूने पहचाना है माँ तेरी बातों को मैंने माँ बन कर ही जाना है नाप तोल के बोल रहे है  सूना मन क्या जाना है बोली प्रेम कि बोली उसने करना प्रेम को ही जाना है सारे संबंधो के ताने बाने है तुझ   से मिलकर  जाने है माँ तेरे आँचल में छिप कर लगाती दुनियाँ दीवानी है माँ तुझ को छोड़ कर कोई जिंदगी के ना कोई माने है तू रूठी तो मेरा मन ना लगे तुझ से जुडे कितने फसाने है आराधना राय "अरु"

मीत ---- गीत

Image
साभार गुगल बसे हो मेरी सांसो में तूम धड़कन में छा जाते हो बसे हो मेरी................................ तुम अपनी साँसों से हर पल ही महकाते हो बसे हो मेरी................................ लो बनकर जीती हूँ अबतक तूम संग मेरे जल जाते हो बसे हो मेरी................................ देख ली इस दिल की बैचेनी मर कर इश्क़ को पाते हो बसे हो मेरी................................ पास रहो या दूर रहो तुम तुम मुझ में रह जाते हो बसे हो मेरी................................ सपना बन कर आने वाले आँसू बन क्यों आते हो बसे हो मेरी....... सुख दुःख के साथी हो मेरे मीत मेरे अनुरागी हो बसे हो मेरी.......