आदत है
मुझे सुनने की आदत है उसे कहने की आदत है कह कर बांच ही लेती है वो कृष्णा की कली सी है नाजों में निखरी भी है राधा की वो मीत सी है फिर भी मौन है मूक है "अरु" तू बता तू अब कौन है
लेखिका की रचनाये भारतीय कॉपीराइट एक्ट के तहत सुरक्षित है अंत रचनओं के साथ छेड़खानी दंडनीय अपराध माना जाएगा