Posts

Showing posts from April, 2017

नज्म बरसात

Image
अब के सावन में बरसात ना होगी इतना रोये है हम अब कोई बात ना होगी दिल जला कर क्या पा लिया तुझे अब के सपनों में भी वो रात ना होगी मरहले और भी है इक तेरी राहों के सिवा आरजू दिल में रहेगी मुलाकात ना होगी आए मुझे देखने कितने परवानो की तरह रश्क ए चमन में मगर वो बात ना होगी -----------अरु

नज़्म इंतज़ार

इंतजार इक सदी सा लम्बा लगता है कभी बीती बातों का आईना लगता है देख लेती सूरत भी तेरी आईने में उस दुनिया के कहर से  डर बड़ा लगता है लौट आते है पल सारे वो सुहाने मेरे तेरे साथ सुख और दुख में गुज़ारे मैंने एक लम्हा सदी का इंतज़ार सही तेरे मिलने ना मिलने जा इंतजार सही नज्म ------------ अरु