कोई बात है


-------------------------------------
नयनों ने नयनों से कही क्या बात है
रूप का आँचल संवारती कोई बात है
---------------------------------------------------
अलकों को सजा लेने की कोई बात है
मधुर गीतों से सजी फ़िर कोई बात है
----------------------------------------------------
हमने देखी दुनियाँ अजब कोई बात है
बोल कर हँसती तुम्हारी भी कोई बात है
--------------------------------------------------
जागती आँखों ने कही फ़िर कोई बात है
उमर के मोड़ पर रुकी फ़िर कोई बात है
---------------------------------------------------
पल -हर पल तुम्हें निहारती कोई बात है
परत दर परत चढ़ी खमोशी कोई बात है
------------------------------------------------------
रेत का तूफां था नहीं माना कोई बात है
ले गया संग अपने बस्तीयाँ कोई बात है
--------------------------------------------------------
तुम से तू का सफर रहा ये कोई बात है
"अरु" आहत है मन कह कोई बात है

आराधना राय "अरु"

Comments

Popular posts from this blog

याद

मीत ---- गीत

नज्म बरसात