क्या मिला
उम्र भर का सिला
मुझको क्या मिला
मुझको क्या मिला
गुम कर के खयालात
तुझको क्या मिला
तुझको क्या मिला
सहारा में जैसे फूल खिला
दशत में रो कर क्या मिला
दशत में रो कर क्या मिला
रुसवा किया सरेबाज़ार
बता तुझको क्या मिला
बता तुझको क्या मिला
दिल अपना है बेजार
गम-ए -दिल बता क्या मिला
गम-ए -दिल बता क्या मिला
अपने माज़ी को किया याद
बता तुझको क्या मिला
बता तुझको क्या मिला
हर्फ बिखरे मेरे उसके साथ
अरु बता उसको क्या मिला
अरु बता उसको क्या मिला
आराधना राय "अरु"
जीवन भी खाली हाथ आने जाने का नाम है ... अंत में किसी को कुछ नहीं मिलता ...
ReplyDeleteshukriya aap ka
Delete